आवर्त सारणी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम पढ़ने वाले हैं आवर्त सारणी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो कि लगभग सभी कंपटीशन एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर आप किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है पोस्ट पूरा पढ़िएगा चलिए आज का यह पोस्ट प्रारंभ करते हैं.

periodic table, general knowledge in hindi, aavart sarani text in hindi,gk in hindi

अब तक कुल कितने तत्वों की खोज की जा चुकी है? -- 118

अक्रिय गैसों में कितने मुक्त Electron पाए जाते है? -- 0

आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसने की थी? -- मोजले ने

आवर्त सरणी में पहला तत्व कौन सा है? -- हाइड्रोजन

आवर्त सारणी में सबसे क्रियाशील अधातु कौन सा है? -- फ्लोरीन

आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या कितनी है? -- 7

आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को किसके बढ़ते क्रम में रखा गया है? -- परमाणु क्रमांक के

आवर्त सारणी का अंतिम तत्व है -- निष्क्रिय तत्व

P उपकोष में कितने Electron होते है? -- 6 इलेक्ट्रान अधिकतम

आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की कुल संख्या कितनी है? -- 18

आवर्त सारणी कुल अधतुओं की संख्या कितनी है? -- 22

किस वैज्ञानिक ने तत्वों से संबंधित अष्टक नियम दिए थे? -- न्यूलैंडस

कौन सी अक्रिय गैस हमारे वायुमंडल में नहीं पाई जाती है? -- रेडान

आवर्त सारणी में सबसे हल्की गैस कौन सी है? – हीलियम

कौन से तत्व धातु अधातु के गुण प्रदर्शित करते है? -- सिलिकॉन बोरोन और जर्मेनियम

आवर्त सारणी में ठोस अधतुओं की संख्या कितनी है? -- 10

कौन सी अधातु सामान्यतः द्रव अवस्था में पाई जाती है? -- ब्रोमीन

किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले आवर्त सरणी का निर्माण किया था? -- मेंडेलीफ

आवर्त सारणी में सबसे हल्की धातु कौन सी है? -- लिथियम

आवर्त सारणी में गैसों की कुल संख्या कितनी है? -- 11

 
इन्हे भी पढ़ें :-

मानव शरीर में सर्वाधिक उपस्थित तत्व कौन सा है? -- आक्सीजन

पोलेनियम की खोज किसने की  थी -- मैडम क्युरी

सक्रमण तत्व किस ब्लॉक में रखे गए है? -- D ब्लॉक में

मेंडलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों को किसके बढ़ते क्रम में रखा गया था? -- द्रव्यमान

हमारे वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा पाई जाती है? -- नाइट्रोजन

फास्फोरस का परमाणु क्रमांक कितना है? -- 15

सर्वाधित गैसीय तत्वों वाला वर्ग कौन सा है? -- शून्य वर्ग

पौधों के पर्णहरिम में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है? -- मैग्नीशियम

सोडियम का परमाणु क्रमांक कितना है? -- 11

विधुत का सबसे अच्छा सुचालक कौन सा है? -- चाँदी

दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है? -- कैल्शियम

परमाणु तत्व संख्या 19 किस ब्लाक s सम्बंधित है? -- d-ब्लाक

सबसे छोटा तत्व कौन सा है? -- हाइड्रोजन

सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने तत्वों का वर्गीकरण किया था? -- डोबेरेनर

तारों में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है? -- हाइड्रोजन

सिलिकान के अंतिम उपकोष में कितने मुक्त electron होते है? -- 4

सबसे बड़ा तत्व कौन सा है? -- सीजियम

सबसे चमकदार और कठोर अधातु कौन सा है? -- हीरा

निम्न में से किस तत्व में न्यूट्रॉन की संख्या शून्य है? -- हाइड्रोजन

सूर्य किन तत्वों से मिलकर बना है? -- हाइड्रोजन और हीलियम



दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी जरूर संलग्न करें आपके द्वारा दिया गया सवाल या सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। धन्यवाद !

Post a Comment

और नया पुराने